एक्सप्लोरर
क्या India में भी आएगी Corona second Wave, क्यों अब भी खराब है Maharashtra की हालत?
क्या भारत में कोरोना की प्रचंड लहर खत्म हो गई है या फिर भारत में कोरोना की दूसरी लहर आनी बाकी है. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि आने वाले दिनों में सर्दियां आ रही हैं. और सर्दियों में वायरस का खतरा और बढ़ सकता है. इसके अलावा पराली के बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हर दिन करीब 15 हजार नए केस आने की भी आशंका जताई जा रही है. इस बीच एक भयावह खबर ये भी है कि महाराष्ट्र में हालात अब भी ठीक नहीं हैं और इसके बावजूद वहां मंदिरों को खोलने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अभी त्योहार आने वाले हैं और इनमें कोरोना कितना खरतनाक हो सकता है और देश के दूसरे जगहों पर हालात कैसे हैं, इसका जायजा ले रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें


























