एक्सप्लोरर
क्यों जरूरी था Vikas Dubey का Encounter? | ABP Uncut
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. कानपुर के हैलट अस्पताल ने बताया कि विकास को चार गोलियां लगी थीं. तीन गोलियां सीने के आसपास लगी थीं और एक गोली हाथ पर लगी थी. मुठभेड़ के बाद विकास को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया था. जी.एस.वी.एम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आरबी कमल ने ये भी बताया कि विकास अस्पताल पहुंचने तक मर चुका था.इस वीडियो के जरिए जानिए क्यों जरूरी था विकास दुबे का एनकाउंटर और कैसे खादी-खाकी के लिए सिरदर्द बन गया था विकास दुबे, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता विजय विद्रोही.
और देखें


























