एक्सप्लोरर
बिहार चुनाव: मोदी नीतीश राहुल की मजबूरी हत्यारों का प्रचार जरूरी | ABP Uncut
हमारे देश में 543 लोकसभा सांसद है, 250 राज्यसभा सांसद हैं. देश भर में कुल मिलाकर करीब चार हजार दो सौ विधायक हैं . कुल जोड़ बैठता है करीब पांच हजार का . हैरत की बात है कि देश के करीब पांच हजार सांसदों विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं . इनमें पूर्व विधायक और सांसद भी शामिल हैं . इससे भी ज्यादा हैरत की बात ये है कि पिछले दो सालों में दागदार माननीयो की संख्या तेजी से बड़ी है. हैरत में आप पड़ते जाने की आदत डाल लीजिए क्योंकि आगे आपको हम जो बताने वाले हैं वो पूरी तरह से हैरत में डाल देगा. जानिए क्या है हमारे नेताओं की हैरान करने वाली बात, बता रहे हैं एबीपी न्यूज के संवाददाता।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट


























