क्या 100 MLA के टिकट काटेगी BJP, सत्ता विरोधी लहर से कैसे निपटेंगे CM योगी?
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में बीजेपी कम से कम अपने 100 विधायकों के टिकट काटेगी. ये बात इसलिए की जा रही है ताकि बीजेपी वोटरों की विधायकों से नाराजगी को दूर किया जा सके. लेकिन सवाल ये है कि क्या नाराजगी विधायकों से होती है या फिर सत्ता से होती है. और सत्ता का मतलब तो सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री हैं. ऐसे में विधायकों का टिकट काटकर क्या बीजेपी नाराज वोटरों को मना सकती है, क्योंकि नाराजगी का मतलब विधायक से नहीं बल्कि डबल इंजन की सरकार से है, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की ही सरकार है. ऐसे में विधायकों का टिकट काटकर बीजेपी क्या हासिल कर पाएगी और 2022 के चुनाव में इसका क्या असर होगा, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही


























