Gujarat Election में पहुंचे Rahul से बदलेगी Congress, MCD Election में फंसी AAP तो सीधी लड़ाई BJP से
गुजरात चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर लगातार अपडेट्स हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले तक जो सर्वे बीजेपी को 120 पार सीटें दे रहे थे, वही कह रहे हैं कि बीजेपी 100 से 115 के बीच रहेगी. कांग्रेस को भी 50-60 सीटें दी जाने लगी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को अब भी 6 से 8 सीटों में समेटा जा रहा है. तिसपर हुआ ये है कि राहुल गांधी भी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे कांग्रेस को उम्मीद जगी है. वहीं एमसीडी चुनाव में फंसी आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली-गुजरात एक साथ हैंडल करना मुश्किल हो रहा है. आखिर क्या है गुजरात का हालिया चुनावी माहौल, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























