Election 2024: क्या Nitish Kumar की वजह से Congress President नहीं बनेंगे Rahul Gandhi-Priyanka?
कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस है कि खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब राजनीतिक गलियारे में ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या प्रियंका गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनेंगी. अगर प्रियंका नहीं बनती हैं तो फिर क्या कांग्रेस पार्टी का कोई दूसरा नेता पार्टी का अध्यक्ष बनेगा. या फिर किसी बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस की कमान दी जाएगी. राजनीतिक गलियारे में एक खबर ऐसी भी है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ कर देंगे. अगर ऐसा होता है तो क्या 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा. कांग्रेस से विलय करने पर नीतीश को क्या लाभ होगा, ऐसे ही कई सवालों का जवाब दे रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























