एक्सप्लोरर
iOS 14 Review: अब बदल जाएगा आपका iPhone
एपल ने अपने नए iOS14 में होम स्क्रीन को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है. कंपनी ने नए iOS14 अपडेट में ऐप लाइब्रेरी जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. ऐप लाइब्रेरी के साथ साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड दिया गया है. ऐप लाइब्रेरी के तहत आईफोन में ऐप्स को ऑर्गनाइज किया जा सकता है. वहीं पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर जो पहले ही आईपैड में दिया जाता रहा है. इसे अब आईफोन में भी दिया जा रही है. इसके तहत होम स्क्रीन पर किसी भी फ्लोटिंग विंडो में काम करते वक्त भी दूसरे छोटे विंडो में वीडियोज देख सकेंगे.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
























