एक्सप्लोरर
यूट्यूब vs टिकटॉक में किसका पलड़ा है भारी?
इंटरनेट पर यूट्यूब और टिकटॉक के फैन्स के बीच पिछले हफ्ते से एक जंग छिड़ी हुई है. ये जंग इस बात को लेकर है कि यूट्यूब और टिकटॉक में से कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है. अब हालत ये हो गयी है की गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग 4.8 से घटकर 1.3 पर पहुंच गई है और यूट्यूब यूजर्स टिक टॉक को भारत में बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. क्या है पूरा मुद्दा और कहां से हुई इसकी शुरुआत, जानने के लिए देखिये ये वीडियो.
और देखें


























