Pro Kabaddi #UncutExclusive : भारतीय सेना के इस कबड्डी खिलाड़ी की फ़िटनेस के आगे चित हुए बड़बोले 'कोच'
प्रो कबड्डी का वो खिलाड़ी जो कहता कम है और करता ज़्यादा है, जो दिखने में किसी बॉलीवुड के हीरो जैसा लगता है लेकिन भारतीय सेना में रहकर असली हीरो का क़िरदार निभा रहा है, ये खिलाड़ी है Sahil Chahar, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलता है. कबड्डी के खिलाड़ियों को फ़ुर्ती के साथ-साथ शरीर में पहलवान या मार्शल आर्टिस्ट की तरह मज़बूती भी रखनी पड़ती है. ऐसे में कबड्डी में दांव सीखना और फ़िटनेस ट्रेनिंग, दोनों बहुत ज़रूरी होती हैं. क्या हुआ जब खिलाड़ियों की फ़िटनेस को किया गया चैलेंज? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, साहिल की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हम में है दम!

























