बीजेपी के घोषणापत्र ने बढ़ाई ममता की मुश्किलें, क्या बदलेगा बंगाल का खेल?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. इसके तहत राज्य की सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया. पहली कैबिनेट की बैठक में सीएए को लागू करने की बात कही गई. किसान सम्मान निधि का तीन साल का बकाया किसानों को एक बार में भुगतान करने का भी वादा किया गया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगाएगी. केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. 5 रुपये में खाने की थाली की शुरुआत की जाएगी.जानिए क्या बीजेपी के घोषणापत्र से बंगाल का खेल बदल जाएगा बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.


























