एक्सप्लोरर
विधान परिषद चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर Maharashtra BJP में असंतोष
महाराष्ट्र में विधानपरिषद की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने चार नामों का ऐलान किया है, जिसकी वजह से पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. ये सभी उम्मीदवार देंवेंद्र फडणवीस खेमे के हैं, जिससे साफ है कि महाराष्ट्र बीजेपी में अब भी देवेंद्र फडणवीस का दबदबा कायम है. बीजेपी के नेताओं को उम्मीद थी कि जो कद्दावर नेता पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे या फिर जिन्हें टिकट नहीं मिला था, उन्हें विधानपरिषद के जरिए सदन में भेजा जाएगा. ऐसे नेताओं में बीजेपी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावडे और चंद्रशेखर बावनकुले थे, जिनका टिकट कट गया था, वहीं फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे चुनाव हार गई थीं. लेकिन विधानपरिषद के लिए इनमें से किसी को टिकट नहीं मिला और रमेश कराड, गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके और रणजीत सिंह मोहिते पाटिल के नाम का ऐलान कर दिया गया. इससे एकनाथ खडसे जैसे नेता नाराज हो गए और खुले आम इस फैसले की मुखालफत कर दी. इस पूरे सियासी घमासान को तफ्सील से बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट




























