Mamata Banerjee के किस दांव ने बढ़ाई BJP- Congress की चिंता? |Uncut
पश्चिम बंगाल से बाहर अपनी सियासी हैसियत को बढ़ाने में जुटीं ममता बनर्जी की नज़र अब गोवा पर है. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं को पहले ही अपने पाले में कर चुकीं ममता बनर्जी ने अब एनसीपी के भी इकलौते विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. ममता बनर्जी की गोवा में बढ़ती इस सक्रियता से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां परेशान हैं. कांग्रेस के तो मुख्यमंत्री रह चुके लुईजिन्हो फेलेरियो भी टीएमसी के साथ आ गए हैं. वहीं ममता की बढ़ती सक्रियता से बीजेपी के लिए भी परेशानी खड़ी हो रही है. गोवा विधानसभा की इस सियासी हलचल के बारे में तफसील से बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.




























