गोवा चुनाव 2022: PM Modi-BJP-Congress-TMC-Mamata में से किसका खेल बिगाड़ेगें Arvind Kejriwal ?
गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) है. ऐसे में जहां अभी तक गोवा में मुकाबला बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress) के बीच में माना जा रहा था,वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की एंट्री के साथ चुनाव औऱ भी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि किसको फायदा पहुंचा रहे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और किसको नुुकसान पहुंचा सकते हैं केजरीवाल. साथ ही साथ जानिए तृणमूल कांग्रेस की एंट्री से कितना बदलेगा गोवा का चुनाव, गोवा जीत के लिए क्या है अरविंद केजरीवाल का प्लान, बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित (Jitendra Dixit)




























