MSD vs Gautam Gambhir: MS Dhoni Press Conference के बाद क्यों भिड़ गए social media पर दोनों खिलाड़ियों के fans?
कुछ दिन पहले Mahendra Singh Dhoni करने वाले थे एक बड़ा ऐलान लेकिन वो असल में निकला एक biscuit brand का promotion. इसके बाद social media पर अचानक से एक tweet viral होने लगा जहां तथाकथित तौर पर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी पर एक तीखी टिप्पणी की थी. दोनों cricketers के fans इसके बाद आपस में भिड़ गए social media पर. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब इन दोनों cricketers के fans आपस में तू तू मैं मैं करते दिखे थे. इस पूरे बवाल में आग में घी वाला काम किया Gautam Gambhir के एक video ने जो उन्होंने अपने social media profile पर post कर दिया था. क्या है ये पूरा मामला और कहां से हुई थी इसकी शुरुआत, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.


























