एक्सप्लोरर
'कुछ कुछ होता है' में तुस्सी ना जाओ कहने वाले परज़ान दस्तूर अब क्या कर रहे हैं?
साल 1998 में आई Shahrukh Khan-Kajol की सुपरहिट फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की 'राहुल-अंजली' की जोड़ी तो दर्शकों को खूब पंसद आई थी, लेकिन इस फिल्म का एक डॉयलॉग काफी हिट हुआ था और वो डॉयलॉग था ‘तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ.’ इस डॉयलॉग को बोला था छह साल के बच्चे ने, जिसका नाम है परज़ान दस्तूर. इस फिल्म से परज़ान को काफी पहचान मिली थी. इसके अलावा परज़ान कई टीवी विज्ञापनों और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. देखिए परज़ान के साथ यासिर उस्मान की ये खास बातचीत.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























