एक्सप्लोरर
Delhi के INA Market में चखिए दही और चीज़ के शोले, क्या है इसका Amitabh Bachchan Connection | ABP Uncut
स्ट्रीट फूड में कुछ अलग चखने के लिए इस बार हम पहुंचे दिल्ली के INA मार्किट में मौजूद दही के शोले की दुकान पर. यहां मिलते हैं दही, पनीर और चीज़ जैसे कई अलग-अलग तरह के शोले. इनका स्वाद काफी अलग था. हमने यहां खाए इनके मशहूर दही और चीज के शोले. इस शोले की कहानी अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म से भी जुड़ी हुई है. अब इसकी कहानी क्या है, इन्हें शोले क्यों कहते हैं, ये कैसे बनते हैं और इस शोले की क्या खासियत है, ये जानने के लिए आपको वीडियो देखना होगा.
और देखें

























