एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस के बाद अब चीन से आया G4 वायरस का डर | ABP Uncut
जब कोरोना चीन में पैदा हुआ और वहां से पूरी दुनिया में फैल गया, तब भी चीन मानने को तैयार नहीं हुआ कि ये महामारी उसी की देन है. पूरी दुनिया में इसके लिए चीन की आलोचना हुई. अब भी अमेरिका और दुनिया के दूसरे देश उसे इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं जो की एक हकीकत भी है. और शायद इसी से सबक लेते हुए चीन ने दुनिया को एक और महामारी से आगाह किया है. चीन के डॉक्टरों ने इन्फ्लुएंजा का एक नया वायरस खोजा है, जो आगे चलकर महामारी का रूप ले सकता है. इस वायरस का नाम है जी4. ये 2009 में आई फ्लू की महामारी से ही निकला वायरस है और इसीलिए इससे एक और महामारी पैदा होने का खतरा बढ़ गया है. आखिर क्या है ये वायरस, कैसे लोगों को प्रभावित करता है और क्यों इससे अगली महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है, इसी पर मिलेगा आपको आज का बिन मांगा ज्ञान.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























