एक्सप्लोरर
क्या चांद पर जीवित रह सकते हैं Tardigrades? आखिर क्या कहते हैं वैज्ञानिक l ABP Uncut
दुनिया भर में चांद पर जीवन की संभावनाओं की तलाश के मिशन जारी हैं. कई सारी खोज से पता चला है कि पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह चांद पर जीवन संभव हो सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बेतहाशा रेडिएशन, भीषण गर्मी, ब्रह्मांड के सबसे ठंडे तापमान और बिना भोजन के दशकों तक जीवित रह सकने वाले जीव चांद पर जीवित रह सकते हैं. इस प्रजाति को जीवविज्ञान में टारटीग्रेड्स कहा जाता है. यह एक सूक्ष्मजीव है जिसे माइक्रोस्कोप की मदद से ही देखा जा सकता है. इस प्रजाति के जीव पृथ्वी पर पाए जाते हैं.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड


























