महाराष्ट्र के बाद बिहार में होने वाला है खेल?
क्या बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेल होने जा रहा है? इस सवाल की तरफ बढ़ने से पहले थोड़ी सी कॉमेडी जिसमें ट्रेजडी का भी तड़का है. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में महाराष्ट्र में एक वोट की ताकत का ज़िक्र है. इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में एक वोट की ताकत इतनी ज़्यादा है कि 2019 में जिन लोगों ने अपना एक वोट डाला था उन्हें 2023 तक 3 सीएम और चार डिप्टी सीएम मिल गए. ये है महाराष्ट्र में एक वोट की ताकत. और अभी तो 2024 आने में भी समय है. ऐसे में हो सकता है कि इस एक वोट में अभी और जान बाक़ी हो. लेकिन इस स्टोरी में हम बात करेंगे इसकी की बिहार में एक वोट की कितनी ताकत है. बढ़ते हैं इसी की तरफ लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.


























