यो-यो हनी सिंह के कमबैक से और पिछड़ी भोजपुरी, इस बेइज्जती का ज़िम्मेदार कौन?
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर धमाल मचा रहे गाने मैनियाक को सुपर स्टार सिंगर यो-यो हनी सिंह के कमबैक के तौर पर देखा जा रहा है. चार दिनों में ही इस गाने को चार करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने की सफलता का नशा यो-यो हनी सिंह के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस शोहरत के गुमान में हनी सिंह अपने प्रतिद्वंदियों को खुली चुनौती दे रहे हैं. और यही चुनौती ही फिलवक्त का सबसे बड़ा सरोकार है. क्योंकि इस गाने की सफलता के लिए भोजपुरी की वो दो लाइनें ज़िम्मेदार हैं और अब जिसे भी इससे ज्यादा सफलता हासिल करनी होगी, उसे भोजपुरी के उन दो लाइनों से आगे बढ़कर ही जाना होगा. उससे भी अश्लील गाना होगा. और वहां जाने, इससे अश्लील गाने का मतलब होगा समय रैना हो जाना, रणवीर इलाहाबादिया हो जाना, अपूर्वा मखीजा हो जाना, सच में इस गाने के बोल मैनियाक की तरह असल में मैनियाक हो जाना और उस बोली को दफ्न कर देना जिसपर कम से कम १० करोड़ लोगों को गुमान है और जिसे दुनिया के कम से कम १० देशों में बड़े आदर और सम्मान के साथ देखा जाता है. हनी सिंह के इस नए गाने की ख़बर ले रहे हैं अविनाश राय.



























