एक्सप्लोरर
अखिलेश की बनाई पिच पर खेल गए राहुल, सपा को लगेगा बड़ा झटका!
संभल में हुई हिंसा के बाद सियासी विरोध की जो पिच खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तैयार की थी, उसपर राहुल गांधी खेल गए. और ऐसा खेल गए कि ये खेल समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को शायद ही पसंद आए. दरअसल राहुल गांधी को जब सीएम योगी की पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया तो संभल के पीड़ितों को राहुल गांधी ने दिल्ली बुला लिया और सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात से इतना तो तय है कि संभल को लेकर जो पिच अखिलेश यादव ने तैयार की थी, राहुल गांधी उसपर बाजी मार ले गए. देखिए अविनाश राय की ये स्पेशल रिपोर्ट.
और देखें
























