ईरान-इजरायल की जंग में किसका साथ देगा अपना देश भारत?
कई दशक बीत गए, जब भारत ने मध्य पूर्व एशिया के दो सबसे ताकतवर देशों के साथ दोस्ती की थी. एक था दुनिया का सबसे ताकतवर इस्लामिक मुल्क ईरान, तो दूसरा था दुनिया का सबसे ताकतवर यहूदी मुल्क इज़रायल. और दोनों से ही भारत के रिश्ते शानदार थे. अब भी भारत के साथ दोनों ही देशों की अच्छी दोस्ती है. लेकिन अब जब ईरान और इज़रायल के बीच जंग शुरू हो चुकी है तो सबसे बड़ी मुसीबत भारत के सामने है कि वो आखिर साथ किसका दे. अगर वो ईरान का साथ देता है तो इज़रायल नाराज और अगर इज़रायल का साथ देता है तो ईरान नाराज. ऐसे में एक तरफ कुंआ है तो दूसरी तरफ खाई. लेकिन सवाल ये है कि अगर ये जंग और बड़ी हुई तो भारत को अपना पाला चुनना ही होगा और किसी एक देश के साथ खड़े होना ही होगा. तो ऐसी स्थिति में पीएम मोदी ईरान का साथ देंगे या फिर इज़रायल का, बता रहे हैं अविनाश राय.


























