Weather News: बारिश के बाद उफान पर नदियां, बाढ़ ने मचाई तबाही | ABP News | Flood News
सोचिए...क्या हो..अगर घर के अंदर पानी हो..बाहर पानी हो..औऱ किसी तरह बाजार या मेन सिटी को ओर पहुंच गए..तो वहां भी पानी ही पानी हो..जाहिर है...ये सोचना भी हॉरर है..वाटर अटैक की वजह से कोई भी अपने घरों में कैद नहीं होना चाहता...लेकिन देश के कई जिलों में हालात यही है..सैलाब का शोर..लोगों की सांसों पर भारी है..अनहोनी का डर सता रहा है..क्योंकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही..पानी उतर नहीं रहा..और मुसीबत कम नहीं हो रही...कल हमने आपको मानसून अटैक के आगे गुजरात का संघर्ष दिखाया था..आज बात होगी ..महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की..जहां बादलों ने इतना पानी बरसा दिया है..वक्त दुआओं में खर्च हो रहा है..और दुआएं..खाली जाती दिख रही हैं.
All Shows




































