सीधे फील्ड से: रूस की यूनिवर्सिटी में कत्लेआम; पहली PC में भावुक हुए Charanjit SIngh Channi
रूस की एक यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. रूस के पर्म में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोली से बचने के लिए छात्रों और टीचर्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. बचने के लिए कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े एलान किए हैं. उन्होंने कहा, 'किसानों के लिए बिजली मुफ्त होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. अगर किसी की बिजली कटी है तो हम उसके घर बिजली बहाल करेंगे. ये पंजाब के आम लोगों की सरकार है. हम भरोसा दिलाते हैं कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं होगा. सभी के लिए कानून एक जैसा होगा.'
All Shows






































