Sandeep Chaudhary: पत्रकारों के Exit Poll पर विनोद शर्मा का चौंकाने वाला बयान | Congress Vs BJP
हरियाणा में कल सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी। तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हवा बता रहे हैं । लेकिन क्या वाकई में कांग्रेस के पक्ष में हवा है.. या फिर एग्जिट पोल के आंकड़े कल पलटने वाले हैं । बीजेपी हैट्रिक का दावा कर रही है..एग्जिट पोल को नकार रही है लेकिन कांग्रेस में सीएम को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के जो नतीजे पेश किए हैं, उनमें एक बराबर तरीके से कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.ध्रुव रिसर्च के मुताबिक, कांग्रेस को 50-64 तो बीजेपी को 22-32 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के पोल में कांग्रेस को 51-61 सीटें तो बीजेपी को 27-35 सीटें मिलने के आसार जताए हैं.पीपुल्स पल्स के सर्वे ने कांग्रेस को 49-61 तो बीजेपी की 20-32 सीटों पर बढ़त दिखाई है. दैनिक भास्कर के सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीटें तो वहीं बीजेपी के खाते में 15-29 सीटें मिलती दिख रही हैं. एनडीटीवी के पोल के अनुसार, कांग्रेस को 55, बीजेपी को 25 और आईएनएलडी को 3 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी के पोल में कांग्रेस को 44-54 सीटें तो बीजेपी को 19-29 सीटें मिलने की संभावना जताई है.हरियाणा में कल सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी।