धोखेबाज डार्लिंग के '14 फेरे' कोर्ट में भाभी की बारात !
एक रिश्ता दुनिया के सामने....और एक रिश्ता फेसबुक पर.....वो औरत एक साथ दो रिश्तों में जी रही थी....पहला रिश्ता सात फेरों का था....तो दूसरा रिश्ता गुप्त प्रेम का.....आसपास किसी को भी ये मालूम नहीं था कि उस औरत की जिंदगी में क्या चल रहा है....और फिर जो हुआ उसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी सनसनी. वो शादीशुदा थी....लेकिन उसका दिल तन्हा था.....वो दो बच्चों की मां थी.....लेकिन इसके बाद भी उसे किसी का इंतजार था......इंतजार एक ऐसे अजनबी का जो उसे प्यार की रूमानी दुनिया में ले जा सके....उसकी जिंदगी को खूबसूरत अहसासों से भर सके.....जैसे-जैसे दिन गुजर रहे थे....उसकी बेकरारी बढती जा रही थी.....और इसी बेकरारी में उसने फेसबुक पर अजनबी दोस्तों की तलाश शुरु कर दी....एक महीने....दो महीने और फिर तीसरे महीने फेसबुक पर उसे मिल गया अपने सपनों का राजकुमार....एक ऐसा लडका जिससे उसने फेसबुक पर बातचीत शुरु की...और फिर उसी की होकर रह





































