जम्मू-कश्मीर में 'टारगेट किलिंग' ! आतंकी बोला- 'मुस्लिम नहीं है...गोली मार दो..!'
नाम पूछा- नाम से धर्म की पहचान हुई और पहचान होते ही सैलानियों को गोली मार दी । ये डरावनी हकीकत है-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक की। ये उस कायराना आतंकी हमले की हकीकत है-जिसने हर किसी को थर्रा दिया... आतंकी मोहरों ने घात लगाकर सैलानियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं...और कुछ ही पलों के अंदर जिंदा इंसानों को लाशों में तब्दील कर डाला । आप भी देखिए...निहत्थे सैलानियों पर आतंकी हमले की आंखों-देखी... टेरर अटैक की पहलगाम फाइल्स...जिसकी तस्वीरों ने मचा दिया है- कोहराम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई टारगेट किलिंग के बाद चारों तरफ ऐसा डरावना मंजर था, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई।लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम पहुंचे थे-वो इस बात से पूरी तरह बेखबर थे कि कायर दहशतगर्द वहां घात लगाकर बैठे हुए थे। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बेगुनाहों का खूनी बहाने वाले आतकी मोहरे खाकी वर्दी पहनकर आए थे-ताकि किसी को भी उन पर शक न हो...वो पूरी प्लानिंग करके आए थे- ताकि किसी को भी उनके खूनी मंसूबों की भनक न लगे । दहशतगर्दों ने देश-विदेश से पहलगाम पहुंचे सैलानियों की टारगेट किलिंग का प्लान बनाया था.... वो भी दिन-दहाड़े। खुलेआम । खतरनाक हथियारों से लैस आतंकियों ने नाम पूछकर फायरिंग की- और किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया ।




































