सैफ के गुमनाम दुश्मन का खेल खत्म ! । Sansani
कौन है ये हमलावर जिसके चाकू के वार ने फिल्म स्टार सैफ अली खान को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था....तो सुनिए इसका नाम है मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद....वो शातिर क्रिमिनल जो अपने नाम और ठिकाने के साथ ही हुलिया बदलने भी एक्सपर्ट है.....लेकिन अब इसका खेल खत्म हो गया है....नीली शर्ट....करीने से कटे हुए बाल....और भाव शून्य चेहरा.....ये वही शैतान है जो 15 और 16 जनवरी की दरमि्यानी रात बॉलीवुड के चर्चित स्टार सैफ अली खान के घर में चुपके से दाखिल हुआ था....ये वही क्रिमिनल है जिसने विरोध करने पर पहले सैफ की मेड पर हमला किया और फिर सैफ को भी चाकू के ताबड़तोड वार से लहूलुहान कर दिया......पुलिस के मुताबिक सैफ पर हमले के बाद से ही ये शैतान अपना हुलिया बदलकर छुपता फिर रहा था....लेकिन इसके बाद भी ये बच नहीं पाया.....खूनी वारदात की बिखरी कड़ियों को जोड़ते हुए आखिरकार पुलिस इस तक पहुंच ही गई





































