शहबाज की शिकस्त की LIVE पिक्चर
पहलगाम आतंकी अटैक के बाद भारत के बदले की तस्वीरें हर रोज सामने आ रही हैं...जैसे-जैसे दुनिया वो तस्वीरें देख रही है...भारतीय सेना के शौर्य का भी डंका बज रहा है...तीन दिनों की लड़ाई में आतंकियों के रक्षक पाकिस्तान की ऐसी कुटाई हुई है कि अपने दर्द को छुपाने के लिए वो तरह-तरह की झूठी कहानियों का सहारा ले रहा है...पाकिस्तान किसी भी तरह अपनी शिकस्त को उजागर करना नहीं चाहता है...लेकिन तबाही के सबूत खुद-ब-खुद उसकी हार की कहानी को बयां कर रहे हैं....और अब पाकिस्तान को ललकारते हुए देश के पीएम नरेंद मोदी ने जो एलान किया है....उसने हर पाकिस्तानी के कलेजे को खौफ से भर दिया है...
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने तो यही सोचा था कि वो अपने पाले-पोसे आतंकियों की मौत का बदला लेगा.....लेकिन हुआ ठीक उल्टा.....भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने जैसे ही हमला बोला....भारतीय सेना के जांबाजों ने उसकी कुटाई शुरु कर दी.....पाकिस्तान में उसकी सैनिकों के लाशों के ढेर लग गए...और अब जैसे-तैसे पाकिस्तान को ये बात कबूलनी पड़ रही है






































