खौफ... किडनैप गर्ल के जल्लाद ! दिल्ली का दिलजला जल्लाद !
वो चीख रही थी....और लोग तमाशा देख रहे थे....वो छोड देने की गुहार लगा रही थी....और दबंगों की धावा टोली उसे घसीटते हुए ले जा रही थी....किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो लडकी की मदद के लिए सामने आ सके....उसे बचा सके.....और फिर जो हुआ उसकी डरावनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी जोधपुर में बॉयफ्रेंड की नजरों के सामने ही उसकी गर्लफ्रेंड को अगवा कर लिया गया....खौफ की इस कहानी के बाद अब दास्तान दिल्ली की...जहां एक लडकी बन गई है दिलजले आशिक की शिकार.....एक ऐसे सनकी आशिक की शिकार जिसने पहले लडकी को मारा...और फिर उसकी लाश को कर दिया आग के हवाले
ईद-उल-ज़ुहा यानी बकरीद का त्योहार आने वाला है...7 जून को भारत में क़ुर्बानी का ये त्योहार मनाया जाएगा...लेकिन बकरीद पर क़ुर्बानी को लेकर घमासान ज़ोरों पर है...इसकी शुरुआत विश्व हिंदू परिषद ने की...VHP ने मांग की है कि बकरीद के नाम पर हिंसा, क्रूरता और अवैध गतिविधियों पर रोक लगे...VHP ने ये भी कहा है कि बकरीद की बर्बर परंपराओं को लेकर एक बेचैनी महसूस की जा रही है...VHP के अलावा बाबा बागेश्वर ने भी मुसलमानों में कुर्बानी के साथ-साथ हिंदुओं में बलि प्रथा का भी विरोध किया है...दिल्ली के नज़दीक लोनी से बीजेपी के विधायक नंद किशोर गुर्जर का तो कहना है कि पशु काटने के बदले केक पर पशु बनाकर उसे काटा जाए...यूपी सरकार की तरफ़ से क़ुर्बानी को लेकर कई गाइडलाइन भी जारी की गई है...हंगामा महाराष्ट्र तक पहुंच गया है जहां विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि BMC चुनाव में फायदा हासिल करने के लिए बीजेपी बकरीद के नाम पर सांप्रदायिक बंटवारा कर रही है...इन सबके बीच मुस्लिम समुदाय की तरफ से कहा जा रहा है कि क़ुर्बानी का रिवाज़ तो हिंदुओं में भी है जो पशुओं की बलि देते हैं...आज महादंगल की बहस बकरीद को लेकर मचे घमासान पर...क़ुर्बानी पर तनातनी क्यों हो रही है...क्या मज़हबी लड़ाई, बकरे की कुर्बानी तक पहुंच गई है...और सवाल ये भी कि इन सबके बीच बलि का बकरा कौन बन रहा है...आज की बहस की शुरुआत से पहले ये वार-पलटवार देख लीजिए





































