'इच्छाधारी' नागिन का डबल गेम ! । सनसनी
जहरीली साजिश के सर्प लोक की पहली कहानी आई है-उत्तर प्रदेश के मेरठ से । वहां एक शख्स घर के अंदर सोया हुआ था- सुबह होने पर वो जगाने से भी नहीं उठा । तब परिवारवालों ने उसे पकड़कर झिंझोड़ दिया-लेकिन वो तब भी नहीं उठा । उठता भी कैसे...? वो शख्स जिंदा नहीं था- बल्कि बेहद रहस्यमय ढंग से उसकी मौत हो चुकी थी। बिस्तर पर उसका बेजान जिस्म पड़ा हुआ था । और उसके जिस्म के पास ही नजर आ रही थी-एक जहरीली नागिन ।एक शख्स की मौत और जहरीली नागिन की मिस्ट्री ने पूरे इलाके में फैला दी- सनसनी ।





































