लड़की की अश्लील फिल्म से घिनौना सौदा ! Sansani
वो लड़की एक भरोसे के जाल में फंस गई थी...जिस शख्स को उसने अपना दोस्त समझा था...वही दगाबाज निकला....ऐसा शैतान जिसने बड़ी चालाकी से बना ली थी लड़की की डर्टी पिक्चर....दगाबाज दोस्त उसी डर्टी फिल्म से लड़की को ब्लैकमेल रहा था...और फिर जो हुआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी...फ्रेंडशिप की आड़ में एक लड़की की पहले बनी डर्टी पिक्चर...और अब वो दगाबाज दोस्त लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.......लड़की ब्लैकमेलर के जाल में फंसती जा रही थी.......अगर वो किसी से कुछ कहती तो बदनामी का खतरा था....और इसी खतरे ने लडकी की जुबां पर ताला लगा दिया...देखा आपने फ्रेंडशिप के मिले धोखे...और ब्लैकमेलिंग के जाल ने कैसे एक लडकी को कातिल बना दिया....और अब दास्तान रिश्तों के भंवर में फंसी एक और लडकी की....एक ऐसी लडकी की जिसके इंतकाम की कहानी से कुछ रोज पहले कांप गया था सारा शहर.