चाहत का खूनी जुनून ! दिल्ली का दिलजला
तू मेरी है...जिदंगी के आरंभ से अंत तक तू सिर्फ मेरी है....और अगर तू मेरी नहीं हुई तो मैं तुझे किसी और की भी होने नहीं दूंगी.....ये धमकी थी एक दिलजले की...एक ऐसे सनकी आशिक की जिसने दिल्ली की एक लडकी की जिदंगी को खौफ से भर दिया था....वो हर रोज लड़की का पीछा करता था....वो हर रोज लडकी से यही कहता था- मेरी गर्लफ्रेंड बन जा...नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना....और फिर जो हुआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी
दिल्ली के दरिंदे ने जिस ढंग से इकतरफा मोहब्बत में एक लड़की को खौफनाक मौत दे डाली- उसकी कहानी यकीनन थर्रा देने वाली है। जल्लाद आशिक के ऐसे ही खौफनाक कांड की कहानी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी सामने आई है। वहां एक सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया..और फिर पेचकस के ताबड़तोड़ वार करके उसे उतार दिया- मौत के घाट




































