अनुराग कश्यप के 'बयान' पर जानिए चवा के डायरेक्टर को क्यों आया गुस्सा
आपको बता दे की हाल ही फिलहाल में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड और मुंबई छोड़ने की इच्छा जताई थी, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई। उनका कहना था कि इंडस्ट्री मुनाफे के पीछे भागती है और नई प्रयोगात्मक फिल्मों को महत्व नहीं देती है इस विष्य पर 'छावा' फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप दर्शकों की पसंद को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और खुद ही एक स्थान पर अटके हुए हैं। उतेकर ने यह भी कहा कि जब तक कोई मानसिक और रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं होता, वह अच्छी फिल्म नहीं बना सकता। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि अनुराग का मन इंडस्ट्री में नहीं है, तो उन्हें जबरदस्ती यहां रहने की जरूरत भी नहीं है। ..
All Shows





































