Rajasthan-MP-Chhattisgarh में फंसे सीएम फेस के बीच विधायकों ने क्या कहा है?
मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद बड़ा सवाल है कि बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी? इस बीच abp न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पार्टी जो भी भूमिका देगी, हम निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अपने बारे में जो सोचता है वो अच्छा कार्यकर्ता नहीं है. शिवराज चौहान ने कहा, ''पार्टी जो उपयुक्त समझेगी, वो काम तय करेगी. हम कार्यकर्ता के नाते, जो भी काम दिया जाए...दरी बिछाने से लेकर, सफाई करने से लेकर सरकार चलाने तक का कोई भी काम हो...करते हैं और करेंगे. हम अपने बारे में विचार नहीं करते हैं. हमारी सोच, हमारे विचार अपने देश के लिए, अपनी पार्टी के लिए कैसे बेहतर कर पाएं...ये है.''
All Shows




































