मास्टर स्ट्रोक में देखिए कोरोना वैक्सीन पर खास रिपोर्ट | Full Episode (04.12.2020)
देश में हर किसी को अब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन का इंतजार है. कोरोना वैक्सीन जल्द ही भारत में आने वाली है. हालांकि लोगों के जहन में ये सवाल भी है कि कोरोना वैक्सीन की देश में कीमत क्या रहेगी और इसका वितरण कैसे होगा. इसके अलावा देश ये भी जानना चाहता है कि आखिर कोरोना वैक्सीन किन लोगों को पहले दी जाएगी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इन सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में आ जाएगी. कोरोना वैक्सीन के लिए भारत पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं.
All Shows






































