Uttar Pradesh : तीन ऐतिहासिक धरोहरों पर आए फैसले के क्या हैं मायने ? | Masterstroke
मास्टरस्ट्रोक में आज विश्लेषण करेंगे देश में छिड़े धर्मयुद्ध का, देश की तीन एतिहासिक धरोहरों पर आज देश की तीन अदालतों का फैसला आया, पहला फैसला ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाना का था, जिसमें कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, दूसरा मामला मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद का था, इस पर भी हाईकोर्ट ने अदालत ने निचली अदालत को जरूरी निर्देश दे दिए. लेकिन सबसे बड़ा रण काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर था, जिसपर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद आज अदालत ने साफ कर दिया कि सर्वे तो होकर रहेगा, और सर्वे मस्जिद के चप्पे-चप्पे का होगा। अदालत के आदेश के मुताबिक अगले पांच दिनों में ज्ञानवापी का सर्वे पूरा भी होना है।
All Shows






































