Corona: जनवरी में टीकाकरण के लिए भारत कितना तैयार? | Master Stroke
देश को जल्द ही कोरोना वैक्सीन की सौगात मिलने वाली है. इस बीच एबीपी न्यूज ने दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से खास बातचीत की. डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है देश के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं है. 50 से 60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद आगे वायरस नहीं फैल पाएगा.
डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, "वैक्सीन लगाने के दो मकसद हैं. एक हम अपनी वोकेलिटी कम करना चाहते हैं. जिन लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा है, उन लोगों को तो वैक्सीन लगनी ही चाहिए. दूसरा- हम कोरोना केस कम करना चाहते हैं, ताकि अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आ जाए. इसके लिए अगर हम देश के 50-60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगा देते हैं तो वायरस का फैलना रुक जाएगा. वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा. इस तरह कोरोना केस भी काफी कम हो जाएंगे. हमें 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."
All Shows






































