Uttarkashi Dharali Cloudburst: प्राकृतिक आपदा राजनीति का अवसर है? | ST Hasan | CM Dhami
abp न्यूज़ पर ये वक्त है सबसे बड़े डिबेट शो महादंगल का...वोटर लिस्ट में फर्ज़ीवाड़े को लेकर राहुल गांधी के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे...आज बेंगलुरु में कांग्रेस की वोट अधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने आरोपों को दोहराया और वोट चोरी का आरोप लगाया...राहुल गांधी ने दावा किया कि हमें अगर इलेक्ट्रॉनिक डाटा मिल जाए तो ये साबित कर देंगे कि मोदी चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं...राहुल ने ये आरोप भी लगाया कि केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश में वोट की चोरी की गई है, BJP और चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं... राहुल गांधी के इन आरोपों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में S.I.R. का विरोध करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिहार में हार के लिए पहले से भूमिका बना रहे हैं... उधर चुनाव आयोग ने भी राहुल पर पलटवार किया और एक बार फिर से कहा कि राहुल अपने आरोपों को लेकर शपथ पत्र दें, नहीं तो देश से माफ़ी मांगे...आज महादंगल में पूछेंगे- राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का सच क्या है...क्या राहुल गांधी ने जो सबूत पेश किए हैं, वो अपने आप में जांच की मांग नहीं करते... क्या इन्हें आधार बनाकर चुनाव आयोग को जांच नहीं शुरू कर देनी चाहिए...सवाल ये भी है कि अगर राहुल गांधी के आरोपों में दम है तो शपथ पत्र देने में क्या दिक़्क़त है...सवाल ये भी है कि क्या राहुल गांधी ने फर्ज़ी वोटर के आरोप लगाकर S.I.R. को सही नहीं ठहरा दिया है...आज की बहस की शुरुआत से पहले ये वार-पलटवार देखिए...









































