Etawah Kathavachak News: यूपी में 2027 का रण यादव बनाम ब्राह्मण होगा? Chitra Tripathi | 27 June 2025
कथावाचक को यादव बताकर ऑफिस बुलाने और सम्मान करवाने के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर जाति की सियासत करने का पलटवार किया है. कथावाचक पर नकली Aadhaar कार्ड बनवाने और महिला से बदसलूकी के आरोप भी लगे हैं. अनुराग भदौरिया ने कहा कि अगर किसी ने गलती की है तो कानून सजा देगा, व्यक्ति नहीं. उन्होंने भागवत गीता का हवाला देते हुए कहा कि कथा कोई भी पढ़ सकता है जिसमें शक्ति, धैर्य, पवित्रता, ज्ञान, बुद्धि, विश्वास, गुण, तपस्या और संयम हो. विश्व हिंदू परिषद के अमितोष ने कहा कि उन्हें इस विवाद में मजा नहीं आ रहा, बल्कि यह देश को बताने का मौका है कि कैसे राजनीति के लिए हिंदू को बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जाति छुपाने वाले लोगों की पहचान होनी चाहिए और योग्यता जाति निर्धारित नहीं कर सकती.





































