Chitra Tripathi Debate : होली पर क्यों मचा हंगामा? | Holi vs Juma Controversy | Sambhal Masjid
देश के अलग-अलग हिस्सों में रंगों के त्योहार होली की शुरुआत अभी से हो गई है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर प्यार और भाईचारा बढ़ा रहे हैं...लेकिन इस बार होली पहले के मुक़ाबले कुछ अलग भी है. होली पर हंगामा मचा हुआ है. रमज़ान के महीने का ज़ुमा और होली एक ही दिन पड़ने की वजह से कई जगह तनाव की स्थिति है. मस्जिदों को ढका जा रहा है. होली और नमाज़ को लेकर ऐसे-ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो अमन-चैन के लिए ठीक नहीं है और रोज़ ये बयान देने वाले सामने आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि जिसको रंगों से परहेज़ है वो भारत छोड़ दे. कोई कह रहा है कि होली में घर से बाहर निकले तो रंग बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए. दूसरी तरफ़ कोई कह रहा है कि रंग लग जाने से मुसलमान नापाक हो जाएगा. मुसलमानों की ख़ामोशी का नाजायज़ फ़ायदा न उठाएं. आज बहस होली के मौक़े पर इन्हीं बयानों और विवादों पर...आख़िर होली पर क्यों मचा है हंगामा? भाईचारे के त्योहार में धर्म पर तकरार क्यों है? होली पर नफ़रती बोली से किसका स्वार्थ सध रहा है?





































