बिहार में हिंसा का राउंड किसके इशारे पर गोलीकांड? । Chhapra Clash । Loksabha election
छपरा मे चुनावी रंजिश में दो गुटों में फायरिंग हुई...फायरिंग में एक की मौत हो गई...जबकी दो लोग घायल हुए हैं...घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.... घटना छपरा के नगर थाना के भिखारी ठाकुर चौक की है....यहां सोमवार को वोटिंग के दौरान बवाल हुआ था..इसी विवाद को लेकर आज फिर झडप हुई...दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली आरोप है कि आज सुबह कुछ लोग भिखारी ठाकुर चौक पर चाय पी रहे थे...तभी दूसरे पक्ष के लोग आए और धक्कामुक्की शुरू हो गई....इसके बाद विवाद बढ़ा औऱ फायरिंग होने लगी... छपरा कांड पर राजनीति तेज हो चुकी है । एक दूसरे के खिलाफ राजनीतिक पार्टियां आरोप लगाने में जुटी हैं । हिंसा के लिए बीजेपी आरजेडी को जिम्मेदार बता रही है तो आरजेडी बीजेपी को घेर रही है ।
All Shows




































