Iran Israel War: तख्त और तेल...Trump का बारूदी खेल! | Hormuz Strait | Chitra Tripathi | 23 June 2025
ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद अब युद्ध विध्वंसक दौर में पहुंच गया है । आज इन दोनों देशों के बीच युद्ध का 11वां दिन है । 13 जून को ईरान पर इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया था । वार पलटवार लगातार जारी है । कल अमेरिका की एंट्री के बाद युद्धूभूमि की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है । वहीं ईरान ने पूरी ताकत के साथ आज फिर हमले तेज किये हैं । और ये हमला नुकसान के लिहाज से अब तक का सबसे घातक माना जा रहा हैं.। जवाब में ईरान पर इजरायल ने भी मिसाइलों की बारिश की है । सवाल ये कि क्या विध्वंस का काउंटडाउन शुरू हो चुका है । इजरायल में ईरान के हमले की आज की ये सबसे घातक तस्वीर है । दक्षिणी इजरायल के अशदूद में पावर स्टेशन के पास ईरान की मिसाइल गिरी । दोपहर को ये तस्वीरें रोड पर जा रही कार के डैशकैम में कैद हुई । ये तस्वीरें आज वर्ल्ड वायरल तस्वीरों में सबसे टॉप पर है । दोनों देशों में विनाशकारी युद्ध का ये महज एक सीन है । ईरान की तरफ से इजरायल पर लगातार हमले किये जा रहे हैं । इजरायल में अब ये कहा जा रहा है कि बिना जंगी सायरन बजे ही बम गिर जा रहे हैं, इसके जवाब में इजरायल ने घातक पलटवार किया है ।





































