एक्सप्लोरर
Chitra Tripathi: ताना या प्यार...किससे जुड़े मर्डर के तार?| Radhika Yadav Case | Gurugram Murder
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक यादव को जेल भेज दिया गया है । पुलिस इस केस को इस तरह से पेश कर रही है जैसे उसने गुत्थी सुलझा ली है । लेकिन इस केस में अब पुलिस की भूमिका ही सवालों के घेरे में है । देश की एक बड़ी होनहार टेनिस खिलाड़ी की जिस तरह से घर में हत्या हुई वो अपने आप में चौंकाने वाली है । हर परिवार को डराने वाली है । लेकिन पुलिस ने बिना हर पहलू की जांच पड़ताल किये.. पिता दीपक यादव के बयान पर भरोसा कर लिया और उसे जेल भेज दिया । पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिह्न क्यों है उसके लिए मैं कुछ सवाल रख रही हूं ।






































