एक्सप्लोरर
CEC Family Trolling: मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार पर 'ट्रोल अटैक', UPSC पास बेटियों पर सवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। उनकी दो बेटियां मेधा रूपम और अभीश्री, और दामाद मनीष बंसल व अक्षय लबरू सभी सिविल सेवा अधिकारी हैं। मेधा रूपम नोएडा की DM हैं, मनीष बंसल सहारनपुर के DM हैं, अभीश्री श्रीनगर में IRS अधिकारी हैं और अक्षय लबरू श्रीनगर के DM हैं। विपक्ष के कुछ नेताओं ने इन अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे मुख्य चुनाव आयुक्त के काम का इनाम बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने भी इस पर टिप्पणी की है। हालांकि, बीजेपी ने इस ट्रोलिंग की निंदा कर रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त की बेटी मेधा रूपम को ट्रोलर्स से तंग आकर अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट करना पड़ा। यह बताया गया है कि इन सभी अधिकारियों ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास की है, जिसमें सफलता दर बेहद कम है। इस मामले पर एक टिप्पणी में कहा गया है कि 'पिता के कार्य और की आलोचना पिता की होनी चाहिए। बेटी की आलोचना बेटी के कार्य के लिए होनी चाहिए।'
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट




































