बस की पिछली सीट पर कपल ने बनाए संबंध, राहगीरों ने वीडियो कर दिया वायरल- यहां जानिए पूरी कहानी
लोगों ने कैमरा निकाला और सारा सीन कैमरे के लैंस में शूट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब बस कंडक्टर की लापरवाही को लेकर एनएमएमसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Trending News: नवी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल को इश्क का खुमार ऐसा चढ़ा कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी. बस की पिछली सीट पर कपल ने अपने इश्क को कुछ यूं मुकम्मल किया कि उन्हें लेने के देने पड़ गए. दरअसल, लगभग खाली जा रही बस की पिछली सीट पर एक कपल बड़े आराम से संबंध बना रहा था, जिस पर बस के आसपास चल रहे लोगों की नजर पड़ गई. फिर क्या था, लोगों ने कैमरा निकाला और सारा सीन कैमरे के लैंस में शूट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब बस कंडक्टर की लापरवाही को लेकर एनएमएमसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बस की पिछली सीट पर आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया कपल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और जानकारी के अनुसार कपल की उम्र 20-22 साल है और ये कपल आपत्तिजनक अवस्था में बस की पिछली सीट पर दिखाई दे रहा है. बस के साथ चल रहे एक वाहन पर सवार शख्स ने इस कपल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह घटना रविवार शाम को नवी मुंबई नगर परिवहन की बस में घटी. इस वक्त यह एसी बस पनवेल से कल्याण की ओर जा रही थी. चूंकि दिन रविवार का था, इसलिए बस में भीड़ कम थी. इसके अलावा एरिया में भारी यातायात की वजह से बस की गति धीमी हो गई थी. इस बीच 20 ,साल से ज्यादा उम्र का एक जोड़ा पीछे की सीट पर बैठा था. दम्पति ने पीछे की सीट पर ही संबंध बनाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक अन्य वाहन में सवार यात्री ने पूरी घटना देखी. उसने अपने फोन पर इस अश्लील कृत्य का वीडियो बना लिया. कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, एनएमएमटी प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया. उन्होंने संबंधित बस ऑपरेटर से लिखित जवाब मांगा है. अब इस पर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इतनी हवस लाते कहां से हो भाई. एक और यूजर ने लिखा...बेशर्मी की इंतेहा हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को समाज से बाहर फेंक देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL