Video: इंटरनेट का सबसे क्यूट वीडियो! छोटी बच्ची के दिमाग की दाद देंगे आप, लोग बोले- सुपरहीरो छोटी दीदी
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि एक छोटी बच्ची अपने बहन-भाई को फोर्कलिफ्ट से बचा रही है. इस प्यारे से वीडियो को देखने के बाद आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Social Media Viral Video: कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे लम्हे देती है, जो हमें हंसने और दिल में खुशी भरने पर मजबूर कर देते हैं. आपने कई वीडियोज सोशल मीडिया पर देखें होगे, जो आपके चहरे पर मुस्कान ले आते है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ी बहन अपने भाई-बहनों को दूर से आ रही बड़ी सी मशीन फोर्कलिफ्ट से बचा रही है, जिसे देखने के बाद हर किसी के चहरे पर मुस्कान आ गई.
जनिए क्या है पूरा मामला?
हालांकि, ये वीडियो कहा का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वायरल वीडियो में देखा गया है कि तीन नन्हे-मुन्ने बच्चे मस्ती कर रहे हैं. एक बड़ी बहन और उसके साथ हैं दो छोटे भाई-बहन. वे दीवार के पास खेल रहे हैं और उनके आसपास कोई बड़ा व्यक्ति मौजूद नहीं था. तभी, दूर से एक फोर्कलिफ्ट आती दिखाई देती है.
Elder sister saw a forklift coming from a distance, she opened her arms in front of younger brothers and sisters🫡
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 2, 2025
pic.twitter.com/duBbiUXpk3
मशीन धीरे-धीरे बच्चों की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आप चिंता मत कीजिए, क्योंकि हमारे पास एक छोटा सा हीरो है, जैसे ही बड़ी बहन ने फोर्कलिफ्ट को देखा, उसने तुरंत समझ लिया कि खतरा है. उसके बाद उसने अपनी बाहें फैला दीं, जैसे कोई गार्ड और अपने छोटे भाई-बहनों को सुरक्षित जगह पर ले जाने की कोशिश की.
लोगों ने बच्ची को बताया 'सुपरमैन'
वीडियो में देखा गया कि उसका चेहरा थोड़ा डरा हुआ था, लेकिन उसकी आंखों में प्यार और केयर की चमक थी. वह अपने दोनों छोटों को पकड़कर दीवार के पास ले गई और फोर्कलिफ्ट रुक गया. फिर वह एक-एक करके दोनों को अंदर ले गई, जैसे कोई प्यारी दीदी. जबतक उसने ये नहीं देख लिया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं तब तक चैन की सांस नहीं ली. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि ऐसा ही नहीं बड़ी बहन को मां का दर्जा दिया जाता है. लोगों ने बच्ची की हिम्मत और साहस की खूब तारीफे की. कुछ लोगों ने बच्ची को सुपरमैन बताया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















