Viral Video: कछुए ने मगरमच्छ के मुंह से छीना निवाला, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और कछुए का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कछुआ मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीन लेता है.

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. हर दिन नए वीडियो भी सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में कुछ हैरतअंगेज चीजें भी होती हैं जो लोगों को हैरान कर देती है, वहीं कुछ वीडियो काफी फनी भी होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला ही वीडियो सामने आता है.
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और कछुए का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कछुआ मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीन लेता है.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखने को मिलता है कि एक शख्स मगरमच्छ के आगे खाने के लिए कुछ डालता है. मगरमच्छ पानी में होता है और उसके आसपास कुछ कछुए भी होते हैं. इस दौरान मगरमच्छ उस खाने की चीज को खाने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसका किसी ने सोचा भी न था.
उस खाने के निवाले को खाने के लिए कछुआ आगे बढ़ता है और खा लेता है. वहीं मगरमच्छ कुछ भी नहीं कर पाता. वायरल वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हजारों लोग अभी तक इसे देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर फनी रिएक्शन के साथ ही फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल
Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























