लगता है यमराज लंच पर गए थे! महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मथुरा रेलवे स्टेशन का एक डरा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के ऊपर से पूरी की पूरी मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन बावजूद इसके महिला को एक खरोंच तक नहीं आई.

Trending Video: कहते हैं अगर ऊपर वाला आपको मौत देने चाहे तो हजारों डॉक्टर्स की निगरानी भी आपकी जान नहीं बचा पाएगी, और अगर किस्मत में मौत ना लिखी हो तो आप इलाज के अभाव में भी जी जाएंगे. लेकिन जब बात आ जाए ट्रेन के आपके ऊपर से गुजरने की तो ये मौत के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जाको राखे साइयां मार सके ना कोय को सच करता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां एक महिला पर मथुरा रेलवे स्टेशन पर पूरी की पूरी ट्रेन गुजर कई, और महिला का बाल भी बांका नहीं हुआ. हैरत में डाल देने वाले इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान और परेशान हैं.
महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मथुरा रेलवे स्टेशन का एक डरा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के ऊपर से पूरी की पूरी मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन बावजूद इसके महिला को एक खरोंच तक नहीं आई. दरअसल, ये महिला ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी, कि तभी ट्रेन अचानक चल गई, और महिला ट्रेन के नीचे ही फंसी रह गई. स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने महिला को चीख कर सीधे लेटे रहने की सलाह दी, जिसके बाद महिला की जान बचाई जा सकी.
मथुरा रेलवे स्टेशन पर महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन...सही सलामत बच गई जान. देखिए ये अनोखा वीडियो pic.twitter.com/KKtehzMdjT
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 7, 2025
लोगों के चिल्लाने पर रोकी गई ट्रेन
देखते ही देखते महिला के ऊपर से पूरी की पूरी रेलगाड़ी गुजर गई, जिसने भी ये मंजर देखा बस देखता ही रह गया. यात्रियों के चीखने चिल्लाने के बाद लोग वहां इकट्ठा हुए जिसके बाद ट्रेन को रुकवाकर महिला को सकुशल ट्रैक से हटाया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रैक पर लेटी हुई है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर रही है. लोग महिला को खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन जैसे ही ट्रेन रुकती है महिला को ट्रेन के नीचे से सकुशल निकाल लिया जाता है.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यमराज लंच पर गए हुए थे, बोले यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....किस्मत अच्छी थी जो बच गई. एक और यूजर ने लिखा....यही होता है जब यमराज लंच पर चले जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आज भगवान मूड में नहीं थे, इसलिए रहम खा गए, वरना आंटी ने मरने का इंतजाम तो पूरा पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















