रेस्टोरेंट के गार्ड ने महिला कस्टमर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Security Guard Slaps A Woman Viral Video: अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में महिला कस्टमर को वहां के मेल सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ दिया जोरदार तमाचा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Security Guard Slaps A Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें अक्सर तरह-तरह के लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. रेस्टोरेंट में या होटल में अक्सर अपने सिक्योरिटी गार्ड खड़े हुए देखे होते हैं. वह सिक्योरिटी गार्ड कस्टमर की सुरक्षा के लिए खड़े होते हैं. और कई बार किसी अनचाही स्थिति से निपटने के लिए होते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी देखा है कोई सिक्योरिटी गार्ड ही किसी कस्टमर को मारने लगे. आप कहेंगे ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक सिक्योरिटी गार्ड एक महिला की कनपटी पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा महिला को थप्पड़
अमेरिका के लॉस एंजेलिस से एक बेहद हैरान करने वाली खबर आई है. लॉस एंजिल्स के टैको बेल रेस्टोरेंट में मौजूद एक पुरुष सिक्योरिटी गार्ड ने महिला कस्टमर के साथ बदतमीजी करते हुए उसे जोर से थप्पड़ भी जड़ दिया. मामले को लेकर टैको बेल रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड उस महिला को जाने के लिए कह रहा था.
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया का रोते हुए वीडियो हो रहा जमकर वायरल, जान लीजिए इसका सच
लेकिन वह नहीं जाना चाह रही थी. क्योंकि वह अपना खाना ऑर्डर कर रही थी. लेकिन जब महिला जाने को हुई तो वह अजीब तरह की हरकतें करने लगी. जिससे सिक्योरिटी गार्ड ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया. रेस्टोरेंट में मौजूद एक कस्टमर ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: तीन हजार करोड़ की दौलत छोड़कर पहन लिया भगवा, अब कुंभ में वायरल हो रहे बिजनेसमैन बाबा
‘A security guard at a Taco Bell in downtown Los Angeles was filmed slapping a woman inside the restaurant on February 9. Witness Alejandro Sanchez, 29, said the woman was ordering food when the guard told her to leave before suddenly striking her.’
— The Daily Sneed™ (@Tr00peRR) February 13, 2025
- SWNS pic.twitter.com/eYl4AiEyGy
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Tr00peRR नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कमेंट करते हुए लिखा है 'हे भगवान...यह सबसे बढ़िया टैको बेल में से एक है जो मैंने कभी देखा है.' एक और यूजर ने लिखा है 'कभी भी ऐसे वीडियो पर भरोसा न करें जो एक्शन के बीच में शुरू होता है. वे हमेशा कुछ महत्वपूर्ण बातें छोड़ देते हैं.' मुझे यह जानने की भी जरूरत नहीं है कि उसने क्या किया, यह जानने के लिए कि वह इसकी हकदार थी.'
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन से पहले सिंगल लौंडों के लिए आई खुशखबरी, किराये पर मिलेगी गर्लफ्रेंड- खूब ट्रेंड में है ये सर्विस
Source: IOCL






















